480+ Love Images Shayari | Love Images With Shayari Download

Love Images Shayari Download | Love Images And Shayari


Love Images:- Hey friends, Welcome to our post For lovely couples In this post you will get all images related to Love images shayari. This post is very helpful for lovers who send love shayari images to eachother. you can get all type of love shayari images here like Love Images Shayari Download, Love Pic With Shayari and Love Images Shayari Hd. if you like this post please share it with your friends and your loved ones.


Love Images Shayari


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।


Love Images Shayari


जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये, लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।


Love Images Shayari


हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।


Love Images Shayari


ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए आपके चरणों का बस आसरा चाहिए हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए


Love Images Shayari


उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं, सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है।


Images Of Shayari Love In Hindi


कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को, तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।


Images Of Shayari Love In Hindi


रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो, कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो..!


Images Of Shayari Love In Hindi


तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल, तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।


Images Of Shayari Love In Hindi


ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ, यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ, खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे, मैं पहले इश्क़ के पहले इम्तिहान में हूँ।


Images Of Shayari Love In Hindi


दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते पर आज भी ये दिल बेकरार तो है…!!


Love Images Shayari Download


तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।


Love Images Shayari Download


दिल के पास आपका घर बना लिया, ख्वाबों में आपको बसा लिया, मत पूछो कितना चाहते हैं आपको, आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

Love Pic With Shayari



Love Images Shayari Download


बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर, तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं


Love Images Shayari Download


गिरती हुई बारिश और बारिश में तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद उसे लबों से उठाना है


Love Images Shayari Download


परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे, ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे, जान बन कर उतर जा उसकी रूह में, जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।


Love Images Shayari Hd


तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।


Love Images Shayari Hd


आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके, लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए.


Love Images Shayari New


यूं तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम.. तुम बिन कोई और नही है मेरा, क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम।


Love Images Shayari Sad


वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है, ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है, निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये, ऐसा इत्तेफाक सिर्फ एक बार होता है।


Love Images Shayari Sad


कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम, हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।


Love Images Shayari Sad


मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो


Love Images Shayari Sad


नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं दर्द सा दिल में उठता है मेरे हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है


Love Images Shayari Sad


जिन्दगी है चार दिन की कुछ भी ना गिला कीजिये दवा, जाम, इश्क या जहर जो भी मिले मजा लीजियें।


Love Images With Shayari Download


हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं, और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है


Love Images With Shayari Download


बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।


Love Images With Shayari Download


तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है वही है चाहत यादों की बरसात वही है हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है

Love Images Shayari Hindi



Love Images With Shayari Download


दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता, सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।


Love Images With Shayari Download


मेरे रूह में इतने गहरे तक उतर गए हो तुम कि तुम्हें भूलने को मुझे कम से कम इक बार तो मरना ही होगा।


Love Images With Shayari Download


रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।


Love Photos Shayari Hindi


अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।


Love Photos Shayari Hindi


दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता, सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।


Love Photos Shayari Hindi


रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।


Love Pic With Shayari


वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं. हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही, और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं


Love Pic With Shayari


कभी प्यार से करे हूमें इशारे कोई कभी हम पर भी दिल अपना हारे कोई दस्ताने नहीं चाहिए मेरी हथेली को, थाम लो हाथ मेरा


Love Pic With Shayari


हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही, दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही, दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ, तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही।


Love Pic With Shayari



I hope you like this post, 

Please share this post with your friends and lovely couples. 

Thank You !!!


More Post Here:-

Post a Comment

0 Comments