Love Shayari Images Hd | Romantic Shayari Images In Hindi
Romantic images shayari:- Hey guys, welcome you all in this post where we shared about romatic shayaris with images. you can use this images to send your partners to show love and care. Get best shayari with images, you can download this photos easily and send anyone you love. In this post you will get images like Romantic Shayari Images Download, Romantic Shayari With Photos & Romantic Shayari Images Hindi. If you find this post helpful then please share this post with lovely couples or you can share this post on whatsapp & facebook.
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
मोहब्बत की राहों में सिर्फ गम नही है हर प्यार करने वालों की आंखें नम नही है प्यार तो सिर्फ नाम से बदनाम है वरना प्यार में मिलने वाली खुशियां कुछ कम नही हैं।
हर साँस में उनकी याद होती है मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से उजाले में सवेरा हो जाऊं बस जाओ मुझ में रूह बन कर में सुनहरा हो जाऊं।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
ये जुनून ये इश्क़ बना रहे मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईने हैं हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
दिल में छुपी यादों में संवारूँ तुझको तू दिखे तो आँखों में उतारूँ तुझको तेरे नाम को लव पर ऐसे सजाया है सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझको।
Romantic Shayari Images In Hindi
जब कोई इतना खास बन जाए उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए इससे पहले के वो किसी ओर की साँस बन जाए।
गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम।
कितनी मोहब्ब्त है तुमसे ये कहना नही आता बस इतना जानते है कि तुम्हारे बिना अब जिया नही जाता।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
एक चाहत है सिर्फ आपके साथ जीने की वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती है।
कोमल गुलाब का गुल हो तुम और उसमें बसे कांटे हैं हम ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम।
उस नज़र की तरफ मत देखो जो तुम्हे देखना से इनकार करती है दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो जो आपका इंतज़ार करती है।
मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं तुम्हे इसे महज़ एक फुल न समझना मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये इन्हें प्यार से क़ुबूल करना।
तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो ये आँखे कभी नम ना हों तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी भले उस खुशी में शामिल हम ना हों।
सिर्फ याद बनकर न रह जाये प्यार मेरा कभी कभी कुछ वक़्त के लिए आया करो।
हम से बचकर जाओगे कैसे अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे।
जरा से बदमाश और जरा से नादान हो तुम, लेकिन ये भी सच है के हमारी जान से बढ़कर हो तुम।
Romantic Shayari With Images In Hindi
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
तेरे नाम से मोहब्बत की है तेरे एहसास से मोहब्बत की है तू मेरे पास नहीं फिर भी तेरी याद से मोहब्बत की है।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी।
मेरे महबूब तेरे होंठ चूम लूँ फिर जो लफ्ज़ आएगा वो आधा तेरा आधा मेरा।
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर।
भीगी नहीं थी मेरी आँखें कभी वक़्त के मार से देख तेरी थोड़ी सी बेरुखी ने इन्हें जी भर के रुला दिया।
मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का।
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए मैं देखूं आइना और तू नजर आये तू हो सामने और वक्त ठहर जाए और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करते।
I hope you like this post,
Please share this post with your friends and lovely couples.
Thank You !!!
See Also:-
0 Comments